. World Covid-19 Updates

Arrow up
Arrow down

कुंभ के बाद से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में 8814 फीसदी की बढ़ोत्तरी, अखाड़े लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप Featured

  16 April 2021

हरिद्वार कुंभ की शुरुआत से लेकर अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में 8814 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर अखाड़ों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरु कर दिए हैं।

उत्तराखंड महाकुंभ को भले ही साधु-संतों ने समाप्त होने की घोषणा कर दी है, लेकिन अब उत्तराखंड में कोरोना कुंभ शुरु होने के लक्षण दिखने लगे हैं। वहीं इसे लेकर अलग-अलग अखाड़ों के बीच महाभारत शुरु हो गया है। सारे अखाड़े अब एक-दूसरे को कोरोना संक्रमण के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बैरागी अखाड़े का आरोप है कि संन्यासी अखाड़ों की वजह से कोरोना संक्रमण फैला है।

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक निर्मोगी अखाड़े के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने कुंभ में बढ़े संक्रमण के लिए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को जिम्मेदार ठहराया है।

गौरतलब है कि हरिद्वार कुंभ में आए कम से कम 50 साधु अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वीहं 200 से ज्यागा साधुओं की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इन मामलों को देखते हुए हुए ही निरंजनी अखाड़े ने 15 दिन पहले ही कुंभ मेला खत्म करने का ऐलान कर दिया था। इस अखाड़े के 17 साधु-संतों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी खुद संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देवदास (65) की मौत भी हो चुकी है।

दैनिक भास्कर ने जो आंकड़े दिए हैं उसके मुताबिक हरिद्वार कुंभ शुरु होने के बाद से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में 8814 फीसदी की वृद्धि हुई है। भास्कर ने आंकड़े दिए हैं कि 14 फरवरी से 28 फरवरी तक उत्तराखंड में महज 172 लोग संक्रमित पाए गए थे। फिर 1 से 15 अप्रैल के बीच 15,333 लोग कोरोना की चपेट में आए। 14 फरवरी से 14 अप्रैल के बीच का ग्रोथ रेट 8814% आता है।

कुंभ के बाद से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में 8814 फीसदी की बढ़ोत्तरी, अखाड़े लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप
 
 

इस बीच हर रोज सामने आ रहे नए कोरोना केसों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि फरवरी तक हर दिन केवल 30 से 60 के बीच लोग संक्रमित मिलते थे। अब ये संख्या बढ़कर 2,000 से 2,500 हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में स्थितियां और भी भयावह हो सकती हैं।

इधर हरिद्वार मेला अस्पताल में रोज करीब 150 लोगों की जांच की जा रही है जिनमें से 20 से 25 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि ज्यादातर लोगों को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और सारे वार्ड फुल हो रहे हैं। उनका कहना है कि संक्रमित पाए गए लोग उत्तर प्रदेश, गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि से आए हैं।

फोटो : विपिन
फोटो : विपिन
फोटो : विपिन
फोटो : विपिन
फोटो : विपिन
फोटो : विपिन
 
फोटो : विपिन
फोटो : विपिन

Headlines

Popular Posts

Advertisement