. World Covid-19 Updates

Arrow up
Arrow down
Election

Election (28)

प्रथम चरण के लिए नामांकन भरने के आखिरी दिन गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएसपी, बीएसपी, एआईएमआईएम सहित 6 राजनीतिक दलों के ग्रैंड डेमोक्रेटिकसेक्यूलर फ्रंट की घोषणा करते हुए साथ मिलकर बिहार चुनाव में उतरने का ऐलान किया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के हाथरस कांड को लेकर उठाए गए कदम से मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में हवा बहने लगी है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज जनता दल यूनाइटेड ने 115 सीटों के लिए अपने जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें से एक नाम मंजू वर्मा का भी है,

बिहार में बीजेपी के ‘ऑपरेशन लोटस’ की पर्ते जैसे-जैसे खुल रही हैं, वैसे-वैसे खुद के बिहार की राजनीति का चाणक्य समझने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक चक्रव्यूह में फंसते दिखने लगे हैं।

आरजेडी ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। महागठबंधन में शनिवार को सीटों का बंटवारे पर मुहर लगी थी। आरजेडी के हिस्से में 144 सीटें और कांग्रेस को 70 सीटें मिली थीं।

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 27 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया है।

नई दिल्ली। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश में 27 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव अक्टूबर में कराये जाने की संभावना है

पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election:  राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी पार्टी के तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विधायक के प्रेमा चौधरी (Prema Chaudhary), महेश्वर यादव (Maheshwar Yadav) और फराज फातमी (Garaz Farmi) को पार्टी से निष्कासित (Expelled) कर दिया है।

पटना ब्यूरो। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार से जनता की नाराज़गी अब ज़मीन पर दिखने लगी है। नाराज़ जनता ने कुशेश्वरस्थान के जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारीको दूसरी बार बंधक बना लिया।

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 27 सीटों के लिए उपचुनाव के एलान से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर बैलेट पेपर से चुनाव का कराये जाने का मुद्दा गर्म कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उपचुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग की है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि श्रीलंका की तर्ज़ पर मध्यप्रदेश में भी बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाएं। सज्जन सिंह वर्मा ने आज इस संबंध में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर तत्काल इस पर निर्णय लेने का आग्रह किया है।

अपने पत्र में सज्जन सिंह वर्मा ने लिखा कि कोरोना संक्रमण में श्रीलंका में बैलेट पेपर से हुए चुनाव में 71 फीसदी लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया, जो इस बात का संकेत है कि कोरोना संक्रमण में चुनाव कराए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों के लिए उपचुनाव होना है। कांग्रेस मानकर चल रही है कि राज्य में सितंबर-अक्टूबर में उपचुनाव कराये जा सकते हैं।

वहीँ कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है और यदि आयोग पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है तो उन्हें चुनाव में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि उपचुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से सक्षम है। वह सही तरीके से ही सही समय पर उपचुनाव कराने को लेकर फैसला लेगा। हार के डर से कांग्रेस पार्टी ईवीएम से चुनाव कराए जाने से बचने की कोशिश में लगी है।

Headlines

Popular Posts

Advertisement