कोरोना संक्रमण की चपेट में आये चेतन चौहान को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कई दिनों से वे वेंटिलेटर पर थे। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
इससे पहले कल खबर आई थी कि चेतन चौहान की किडनियों ने काम करना बंद कर दिया है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। गौरतलब है कि चेतन चौहान को 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के लिए लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 15 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।
चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगंवा विधानसभा से विधायक थे। चेतन चौहान उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले दूसरे केबिनेट मंत्री हैं। बतौर क्रिकेट खिलाडी चेतन चौहान ने कई वर्षो तक भारत की तरफ से बल्लेबाज़ी क्रम में सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग की।